अम्बेडकर नगर

जिलाधिकारी ने बृहद गोवंश संरक्षण केंद्र अखलासपुर का किया औचक निरीक्षण

अम्बेडकरनगर ।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड रामनगर स्थित बृहद गोवंश संरक्षण केंद्र चहोड़ा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन यहां के स्थानीय लोगों ने बताया गया कि चहोडा घाट में कोई जानवर नहीं रहते हैं यह वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र अखलासपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि चहोड़ा घाट गोवंश संरक्षण केंद्र के स्थानांतरण की सूचना पशुपालन विभाग द्वारा नहीं दी गई थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी गोवंश संरक्षण केंद्र अखलासपुर विकासखंड रामनगर पहुंचे निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, खंड विकास अधिकारी रामनगर, संयुक्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कुल 317 गोवंश पाए गए जिसमें से 187 नर तथा 130 मादा और मौके पर हरा चारा, भूसा ,5 बोरी पशु आहार, विद्युत कनेक्शन, सोलर कनेक्शन, जनरेटर तथा सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध पाया गया तथा साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई।
गोबर का ढेर भी मिला जिस पर जिलाधिकारी ने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर जरूरतमंद किसानों को देने , वृक्षारोपण करने, नाली, खड़ंजा ठीक करने, बाउंड्री पेंट तथा नियमित साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। गौशाला में एक गाय हाल ही में बच्चा दिए हुए पाई गई। सहभागिता योजना अंतर्गत दूध देने वाली गायों को कुपोषित बच्चों के परिवारों को देने के निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन अंतर्गत हथनाराज में निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और निर्देशित किया गया कि कार्य समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

रास्ते में जिलाधिकारी ने कुछ बकरी पालकों से वार्ता की और प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा जनपद में आयोजित होने वाली बकरी मेले में आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने देसी बकरियों के अतिरिक्त अन्य प्रजातियों बरबरी तथा जमुनापारी आदि बकरियों के पालने के सुझाव दिया गया।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button